
मातंगिनी हाजरा: हाथ में तिरंगा और शंख लिए अंग्रेज़ों की गोली से टकराने वाली ‘गांधी बूड़ि’ की अनसुनी कहानी
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कई वीरों और वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन मातंगिनी हाजरा की कहानी अदम्य साहस और देशभक्ति की एक अनूठी मिसाल है। 72 साल की उम्र में, जब लोग आराम की जिंदगी जीने की सोचते हैं, मातंगिनी हाजरा ने तिरंगा थामकर ब्रिटिश हुकूमत को ललकारा और ‘वन्दे मातरम्’…