Judiciary Corruption Case : दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले से कैश मिलने के मामले की जांच शुरू

Judiciary Corruption Case

New Delhi : दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Judiciary Corruption Case) के बंगले से नकदी बरामद होने और जले हुए नोट मिलने के मामले ने न्यायिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस विवाद की गंभीरता को देखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI संजीव खन्ना) ने इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Judiciary Corruption Case

इस बीच, जस्टिस वर्मा के घर के बाहर जले हुए नोटों का मिलना अब भी जारी है। रविवार (23 मार्च 2025) को एनडीएमसी की सफाई टीम को उनके आवास के बाहर 500 रुपये का जला हुआ नोट मिला। एनडीएमसी(NDMC)की टीम जब रविवार को सफाई करने पहुंची, तो सफाई कर्मियों को जले हुए नोटों के और टुकड़े मिले। सफाई कर्मचारी सुरेंदर ने बताया कि हम पिछले 4-5 दिनों से यहां कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं और हर दिन 500 रुपये के जले हुए नोट मिल रहे हैं। इसके साथ ही एक अन्य कर्मचारी इंद्रजीत ने कहा कि हमें पहले भी 500 रुपये के जले हुए नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े मिले थे। अब भी 1-2 टुकड़े बरामद हुए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Judiciary Corruption Case

इस विवाद के बाद CJI संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम(Supreme Court Collegium) की आपात बैठक बुलाई और जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर का फैसला लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

PM मोदी का वाराणसी दौरा: 2,200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च,– जानें क्या हैं वो 52 प्रोजेक्ट? UPI के नए नियम 1 अगस्त से लागू – जानें क्या बदला 2025 में लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक्स 31 जुलाई 2025: आज का राशिफल! 30 जुलाई 2025: आज का राशिफल! – Daily Horoscope लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राहुल गांधी – Key Highlights