GT Vs PBKS : श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की धमाकेदार साझेदारी, पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 244 रनों का लक्ष्य

GT Vs PBKS

Ahmedabad : IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले(GT Vs PBKS) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की नाबाद 81 रनों की साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 244 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए, जो उनका IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पिछले सीजन में PBKS ने KKR के खिलाफ 262/2 बनाया था।

GT Vs PBKS

पंजाब की पारी की शुरुआत प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने की। चौथे ओवर में कगिसो रबाडा ने प्रभसिमरन (5) को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और डेब्यूटेंट प्रियांश आर्या (47) ने 51 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। छह ओवर के बाद स्कोर 73/1 था। राशिद खान ने प्रियांश को आउट कर साझेदारी तोड़ी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
GT Vs PBKS

नौ ओवर में पंजाब का स्कोर 100 के करीब पहुंचा, जिसमें श्रेयस अय्यर (28) और अजमतुल्लाह उमरजई (8) क्रीज पर थे। साईं किशोर ने लगातार दो झटके दिए—पहले उमरजई और फिर ग्लेन मैक्सवेल (0) को LBW आउट किया। मार्कस स्टोइनिस (20, 15 गेंद) भी साईं किशोर का शिकार बने।

GT Vs PBKS

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की नाबाद साझेदारी कर पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अय्यर शानदार फॉर्म में रहे, जबकि शशांक ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों की जोड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों को परेशान कर 243/5 का स्कोर खड़ा किया।

GT Vs PBKS

Main Attractions :-

श्रेयस अय्यर: शानदार पारी (स्कोर उपलब्ध नहीं, नाबाद)
शशांक सिंह: धमाकेदार योगदान (नाबाद)
साझेदारी: अय्यर-शशांक (81 रन), अय्यर-प्रियांश (51 रन)
GT गेंदबाजी: साईं किशोर (3 विकेट), राशिद खान (1 विकेट)

IPL 2025

पंजाब ने 244 रनों का विशाल लक्ष्य देकर गुजरात के सामने कड़ी चुनौती रखी है। क्या गुजरात इस स्कोर का पीछा कर पाएगी?

लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

PM मोदी का वाराणसी दौरा: 2,200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च,– जानें क्या हैं वो 52 प्रोजेक्ट? UPI के नए नियम 1 अगस्त से लागू – जानें क्या बदला 2025 में लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक्स 31 जुलाई 2025: आज का राशिफल! 30 जुलाई 2025: आज का राशिफल! – Daily Horoscope लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राहुल गांधी – Key Highlights