IPL: DC vs LSG : पंत vs पटेल: कप्तानों की जंग में कौन होगा आगे?
मैच से जुडी और खबरे
DC vs LSG IPL 2025 Live Updates: IPL2025 का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा (DC vs LSG)। यह रोमांचक मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस बार दोनों टीमों में नए कप्तानों का जलवा देखने को मिलेगा – दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है, जबकि लखनऊ की अगुवाई ऋषभ पंत करेंगे। पिछले सीजन में दिल्ली ने लखनऊ को दोनों मुकाबलों में हराया था, लेकिन कुल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में LSG 3-2 से आगे है। आज के मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है, क्योंकि विशाखापत्तनम में औसतन रन रेट 9.2 प्रति ओवर रहा है।
[arena_embed version=”2″ publisher=”unified-bharat” event=”yRdED8a”]


