
रिकॉर्ड लेवल पर लुढ़का रुपया: डॉलर के आगे 88.49 पर हुआ धराशायी, आम आदमी की जेब होगी ढीली!
आर्थिक डेस्क: आज 23 सितंबर 2025 को भारतीय रुपया (Indian Rupee) डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर लुढ़क गया। सुबह के कारोबार में यह 88.49 तक गिर गया, जो दो हफ्ते पहले के रिकॉर्ड लो (88.46) को पार कर गया। 10 पैसे की गिरावट के साथ खुला रुपया 88.41 पर था,…