MI vs RCB : विराट कोहली और रजत पाटीदार की विस्फोटक बल्लेबाजी, RCB ने MI को दिया 222 रनों का लक्ष्य

MI vs RCB

MI vs RCB : कोहली-पाटीदार की तूफानी बल्लेबाज़ी से RCB ने MI को दिया 222 रनों का बड़ा लक्ष्य

Bengaluru : IPL 2025(MI vs RCB) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) के सामने 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। RCB ने 20 ओवर में अपनी पारी खेली, जिसमें कोहली और पाटीदार की विस्फोटक बल्लेबाजी(explosive batting) ने अहम भूमिका निभाई। MI के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

RCB की पारी का सार :-

RCB की पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने की। कोहली ने बतौर ओपनर 42 गेंदों में 67 रन(8 fours, 2 sixes) बनाकर शानदार अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, साल्ट सिर्फ 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन (3 छक्के, 2 चौके) की उपयोगी पारी खेली। लियाम लिविंगस्टन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

कप्तान रजत पाटीदार ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी(explosive batting) की और 32 गेंदों में 64 रन (5 चौके, 4 छक्के) बनाकर अर्धशतक(half century) जड़ा। जितेश शर्मा ने भी शानदार योगदान दिया, जिससे RCB ने स्कोर को 221 तक पहुंचाया।

Main attractions

विराट कोहली: 67 (42 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के)
रजत पाटीदार: 64 (32 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के)
देवदत्त पडिक्कल: 37 (3 छक्के, 2 चौके)
MI गेंदबाजी: ट्रेंट बोल्ट (2 विकेट), हार्दिक पांड्या (2 विकेट)

RCB ने 222 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। क्या MI इस चुनौती को पार कर पाएगी?

लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

PM मोदी का वाराणसी दौरा: 2,200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च,– जानें क्या हैं वो 52 प्रोजेक्ट? UPI के नए नियम 1 अगस्त से लागू – जानें क्या बदला 2025 में लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक्स 31 जुलाई 2025: आज का राशिफल! 30 जुलाई 2025: आज का राशिफल! – Daily Horoscope लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राहुल गांधी – Key Highlights