एल्विश यादव फायरिंग केस – CCTV ने खोला राज़

Pankaj yadav

गुरुग्राम में बिग बॉस फेम एल्विश यादव के घर पर चली 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां।

एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

CCTV फुटेज आया सामने

तड़के सुबह 6 बजे के करीब वारदात कैमरे में कैद हो गई।

बाइक सवार हमलावर

वीडियो में तीन हमलावर बाइक पर आते दिखे।

10 से ज्यादा राउंड फायरिंग

हमलावरों ने खड़े होकर घर की ओर गोलियां बरसाईं।

घर पर मौजूद नहीं थे एल्विश

घटना के समय एल्विश यादव घर में नहीं थे।

गोलीबारी में कोई घायल नहीं

गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

मौके से फरार हमलावर

फायरिंग के बाद आरोपी बाइक से भाग निकले।– 

पुलिस जांच में जुटी

CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मकसद पर सवाल

वारदात के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।